Haryana CET Practice Series (QUIZ-9) 1 / 50 दो संख्याओं के म.स. तथा ल.स. क्रमशः 8 तथा 48 हैं। यदि उनमें से एक संख्या 24 है, तो दूसरी संख्या होगी | 48 36 24 16 2 / 50 कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्ष में दोगुनी हो जाती है। यह स्वयं की आठ गुनी कितने समय में होगी ? 45 वर्ष 48 वर्ष 54 वर्ष 60 वर्ष 3 / 50 हरियाणा की मनु भाकर ने हाल ही में ISSF वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता? निशानेबाजी में कुश्ती में मुक्केबाजी में हॉकी में 4 / 50 शब्द EXAMINATION के अक्षरों में कौन-सा शब्द नहीं बनाया जा सकता है? EXAMINE NATION NOTE TONE 5 / 50 प्रकाश तरंगें अनुप्रस्थ तरंगें हैं, क्योंकि उन्हें_________ परावर्तित किया जा सकता है। अपवर्तित किया जा सकता है विवर्तित किया जा सकता है ध्रुवित किया जा सकता है 6 / 50 भारत के किस नगर को 'भारत की सिलिकॉन वैली' कहा जाता है? बंगलुरु चेन्नई हैदराबाद मुम्बई 7 / 50 वह आरेख चुनिए जो कॉलेज के छात्रों, गायकों और नर्तकों के बीच सम्बन्ध का सही निरूपण करता है। a b c d 8 / 50 मोरनी पहाड़ियों का उच्चतम बिन्दु_________कहलाता है। करोह चोटी गारोह चोटी तोसा चोटी ग्रेशर चोटी 9 / 50 यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROSE को #43$ और FIRST को 5 IMAGE #37 लिखा जाता है, तो STORE को उसी भाषा में कैसे, लिखा जाएगा? 473$H 473#$ 374#$ 347#$ 10 / 50 कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है? रोम रैम फ्लॉपी ईपी 11 / 50 वर्णान्ध व्यक्ति___________ दूर की वस्तु नहीं देख पाता काला रंग नहीं देख पाता कुछ रंगों के बीच भेद नहीं कर पाता कोई दृष्टि निर्बन्ध नहीं होता है 12 / 50 __________एक यूनिट के रूप में सेव किया गया सूचना का संग्रह है। फोल्डर फाइल पाथ फाइल एक्सटेंशन 13 / 50 रसोई गैस मिश्रण है? मेथेन और एथिलीन का कार्बन डाइ ऑक्साइड और ऑक्सीजन का ब्यूटेन और प्रोपेन उपरोक्त में से कोई नहीं 14 / 50 विश्व की प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश कौन-सा है? जापान चीन रूस यूएसए 15 / 50 नेटवर्किंग शब्दावली 'Hand Shaking का क्या अर्थ है? कम्प्यूटरों को हब के साथ जोड़ना वितरित नेटवर्क विभिन्न कम्प्यूटरों में समान परिचालन प्रणाली का होना ई-मेल भेजना 16 / 50 पाइराइट अयस्क को जलाने से निकलती है कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस सल्फर डाइ-ऑक्साइड गैस नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड गैस नाइट्रिक ऑक्साइड गैस 17 / 50 हिसार नगर की स्थापना किसने की ? शेरशाह सूरी अकबर मुहम्मद तुगलक फिरोज तुगलक 18 / 50 निम्न में से किस जन्तु में तन्त्रिका तन्त्र नहीं होती है? जोंक टेपवर्म अमीबा घोंघा 19 / 50 यदि किसी वृत्त की परिधि को 50% कम कर दिया जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कमी की प्रतिशतता होगी? 25 50 60 75 20 / 50 ग्राहकों को इण्टरनेट की सुविधा प्रदान करने के लिए कौन-सा कनेक्शन अधिक उपयोगी है? डायल अप ब्रॉडबैण्ड केबल मॉडम वायरलैस 21 / 50 सेलुलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है? कोशिका भित्ति का कोशिका कला का जाइलम की द्वितीयक भित्ति का कीटों की शरीर भित्ति का 22 / 50 0.3 0.5 0.8 0.9 23 / 50 निम्न में से वह कौन-सा है, जो किसी लोकप्रिय आईटी/सॉफ्टवेयर कम्पनी का नाम नहीं है? विप्रो मास्टेक टोयोटा आईबीएम 24 / 50 कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई ? वर्ष 1952 वर्ष 1956 वर्ष 1958 वर्ष 1960 25 / 50 किसी संख्या को 114 से भाग देने पर शेष 21 प्राप्त होता है । यदि उसी संख्या को 19 से भागदिया जाए, तो शेष रहेगा | 1 2 7 17 26 / 50 पानी की बूँदों का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है? आसंजक बल का अभाव पृष्ठ तनाव आपस में मिल नहीं सकते तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है। 27 / 50 प्रिण्टर एवं मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को__________माना जाता है। हार्डवेयर सॉफ्टवेयर डाटा सूचना 28 / 50 OMR से सम्बन्धित कौन-सा तथ्य सही है? कम्प्यूटर द्वारा पढ़े जाने योग्य कागज पर लगे निशान को पहचानता है कागज पहचानता है चित्र पहचानता है रंग पहचानता है 29 / 50 एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन निम्नलिखित में से किसकी वृद्धि को नियन्त्रित कर उत्तेजित करते हैं? पीयूष ग्रन्थि अवटु ग्रन्थि स्तन ग्रन्थि अधिवृक्क ग्रन्थि 30 / 50 सुल्तानपुर पक्षी विहार भारत के किस राज्य में स्थित है? उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश 31 / 50 फाइलों तथा फोल्डरों को एक्सेस करने तथा उनको व्यवस्थित करने के लिए किसका प्रयोग होता है? डॉक्यूमेन्ट पिक्चर लाइब्रेरी म्यूजिक 32 / 50 कपड़ों तथा बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटर्जेंट में क्या होता है? बाइकार्बोनेट सल्फोनेट नाइट्रेट बिस्मथ 33 / 50 हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ? वर्ष 2005 वर्ष 2004 वर्ष 2006 वर्ष 2007 34 / 50 महान सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है? कुरुक्षेत्र थानेसर रोहतक पानीपत 35 / 50 कम्प्यूटर सम्बन्धित गतिविधियों में प्रयुक्त USB का पूर्ण रूप क्या है? Universal Security Block Ultra Serial Block United Service Block Universal Serial Bus 36 / 50 वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन आरम्भ करने के लिए कौन-सा मुख्य कारण था? क्रिप्स मिशन की विफलता अंग्रेजों का द्वितीय विश्वयुद्ध में उलझ जाना रॉलेट एक्ट साइमन कमीशन की रिपोर्ट 37 / 50 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं' योजना का प्रारम्भ भारत के किस राज्य में किया गया? उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हरियाणा उड़ीसा 38 / 50 निम्न में से कौन-सा विकल्प केवल टेक्स्ट आधारित होता है? ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस करैक्टर यूजर एन्वॉयरमेन्ट कमाण्ड लाइन इण्टरफेस यूजर च्वाइस इण्टरफेस 39 / 50 हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी अनुशंसा पर किया गया था ? सरदार हुकुम सिंह इन्दिरा गाँधी लालबहादुर शास्त्री सर सैयद अहमद खाँ 40 / 50 जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में की गई है? हिमाचल प्रदेश हरियाणा झारखण्ड ओडिशा 41 / 50 उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन में सामान्य रूप से पाया जाने वाला पौधा है? आर्किड देवदार चीड़ यूकेलिप्टस 42 / 50 आलू प्रौद्योगिकी केन्द्र तथा हरियाणा राज्य बागवानी विज्ञान विश्व विद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है? अग्रोहा सोनीपत जगाधरी नीलोखेड़ी, करनाल 43 / 50 भारत में वर्तमान में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र है 0.11 हेक्टेयर 0.09 हेक्टेयर 0.07 हेक्टेयर 0.05 हेक्टेयर 44 / 50 अरावली पर्वत श्रेणी हरियाणा के किस भाग में स्थित है? दक्षिणी उत्तरी पूर्वी इनमें से कोई नहीं 45 / 50 हड़प्पा घाटी स्थलों में निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा में प्राचीनतम है? भड़ाना राखीगढ़ बनावली कुनाल 46 / 50 हरियाणा का एकमात्र जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य प्रदेश को स्पर्श नहीं करतीं? जीन्द रोहतक सोनीपत कैथल 47 / 50 __________एक प्रोसेसर आधारित कम्प्यूटिंग डिवाइस है। पर्सनल कम्प्यूटर मेनफ्रेम वर्कस्टेशन सर्वर 48 / 50 हरियाणा का कौन-सा शहर बुनकरों के शहर के रूप में जाना जाता है? पानीपत फतेहाबाद महेन्द्रगढ़ करनाल 49 / 50 गौतम बुद्ध का जन्म स्थान किसके द्वारा अंकित किया जाता है? पीपल वृक्ष बौद्धमठ अशोक मौर्य का 'रुम्मिनदेई स्तम्भ मूर्ति 50 / 50 राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसन्धान संस्थान स्थित है? कानपुर में झाँसी में नई दिल्ली में नागपुर में Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz