Haryana CET Practice Series (QUIZ-4) 1 / 50 दिन और रात बनते हैं? पृथ्वी की कक्षा की आकृति के कारण परिक्रमण की गति के कारण घूर्णन की गति के कारण उपरोक्त में से कोई नहीं 2 / 50 हरियाणा की रानी रामपाल किस खेल से सम्बन्धित है? हॉकी कुश्ती मुक्केबाजी कबड्डी 3 / 50 ग्रेसिम भिवानी टेक्सटाइल लिमिटेड (GBTL) को पहले किस नाम से जाना जाता था ? पंजाब कॉटन मिल्स जनरल कॉटन मिल्स हरियाणा टेक्सटाइल कॉर्पोरेशन इनमें से कोई नहीं 4 / 50 किसी हौज को भरने में सामान्यतः 8 घण्टे का समय लगता है, किन्तु इसकी तली में एक रिसाव के कारण इसे भरने में 2 घण्टे अधिक लगते हैं। यदि हौज पूरा भरा हो, तो रिसाव द्वारा खाली होने में इसे कितना समय लगेगा? 16 घण्टे 20 घण्टे 32 घण्टे 40 घण्टे 5 / 50 हरियाणा का राज्य पुष्प है? चमेली कमल गुलाब गुड़हल 6 / 50 गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केन्द्र किस स्थान पर है? यमुनानगर पंचकूला करनाल पिंजौर 7 / 50 बेल में किस पदार्थ के कारण कड़वाहट होती है? कैडमियम जेन्थोफिल टैनिन मारमेलोसिन 8 / 50 अमरबेल (कस्कुटा) है आंशिक तना परजीवी पूर्ण तना परजीवी आंशिक मूल परजीवी पूर्ण मूल परजीवी 9 / 50 'नोटिफिकेशन एरिया' डेस्कटॉप के किस भाग में दर्शाया जाता है? मेन्यू बार टास्क बार टाइटल बार इनमें से कोई नहीं 10 / 50 कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई है लगभग 140 किमी 135 किमी 125 किमी 150 किमी 11 / 50 हाँसी में स्थित असीगढ़ का किला जो 12वीं सदी में बनाया गया_________भी कहलाता है। लाठियों का किला तलवार का किला कुल्हाड़ी का किला चाकुओं का किला 12 / 50 ACTH हॉर्मोन स्रावित होता है अधिवृक्क वल्कुट से अधिवृक्क अन्तस्थ से पीयूष ग्रन्थि से पीनियल काय से 13 / 50 फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किसलिए होता है ? कम्प्यूटर स्क्रीन को इरेज करने के लिए प्रिण्टर को कार्यरत् करने के लिए कम्प्यूटर को अनलॉक करने के लिए सूचना स्टोर करने के लिए 14 / 50 रेवड़ी नामक मिष्ठान__________का प्रसिद्ध है। काठक बाँगड लूर रोहतक 15 / 50 जनवरी, 2021 में मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कविता संग्रह 'मेघ मेखला' तथा रेशमी रस्सियाँ' का लोकार्पण किया गया। यह किसके द्वारा रचित हैं? धीरा खण्डेलवाल दुष्यन्त चौटाला वीना नौटियाल श्रीता श्री 16 / 50 'अपनी डफली, अपना राग' क्या है? मुहावरा लोक कथन कहावत सूक्ति 17 / 50 "पुस्तक मेज पर है।" वाक्य में पर क्या है? क्रिया विशेषण प्रविशेषण अधिकरण कारक 18 / 50 'न्यून' में कौन-सी सन्धि है? यण दीर्घ गुल वृद्धि 19 / 50 "सभी औरतें ऊपर हैं। " वाक्य में रेखांकित शब्द है कालवाचक क्रिया-विशेषण स्थानवाचक क्रिया-विशेषण रीतिवाचक क्रिया-विशेषण गुणवाचक क्रिया-विशेषण 20 / 50 'सन्तोष' में उपसर्ग है सन सं संत सम् 21 / 50 Choose the alternative which best expresses the meaning of the given Idiom/Phrase.Many would be leaders have feet of clay. Elephantiasis Nimble feet Are flawed personalities Run the business of clay modelling 22 / 50 Choose the one which can be substituted for the given sentence.A poem of fourteen lines. Ballad Psalm Sonnet Carol 23 / 50 Find out which part of the given sentence has an error. If it is free from error answer is option (d).Those who lay down their lives (a)/for the sake of others will surely/(b) dwell forever in a world of bliss./(c) No error (d). A B C D 24 / 50 Find the correctly spelt word from the given words. Privilege Previlege Prevelege Privelage 25 / 50 किसी भी डोमेन नेम के अन्तिम तीन अक्षर क्या दर्शाते है? ऑर्गेनाइजेशन कनेक्टिविटी सर्वर प्रोटोकॉल 26 / 50 Select the option that is opposite in meaning to the given word.They are confident of success. imprudent impatient diffident reluctant 27 / 50 सपाट पैरों वाला ऊंट रेगिस्तान में आसानी से चल सकता है, क्योंकि सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र बढ़ जाने के कारण रेत पर दाब कम हो जाता है सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र बढ़ जाने के कारण रेत पर दाब बढ़ जाता है सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र कम हो जाने के कारण रेत पर दाब कम हो जाता है। सम्पर्कगत पृष्ठ का क्षेत्र कम हो जाने के कारण रेत पर दाब बढ़ जाता है 28 / 50 'कोका कोला' का खट्टा स्वाद किसके कारण होता है? एसीटिक अम्ल फॉस्फोरिक अम्ल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल फॉर्मिक अम्ल 29 / 50 किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं न्यूट्रोफीलिया नेफ्रॉसिस नेक्रोसिस नियोप्लेसिया 30 / 50 निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है? उबलता हुआ पानी गरम पानी भाप पिघलती हुई प्लावी बर्फ 31 / 50 कौन-सा आरेख भाषा, अंग्रेजी, हिन्दी का सम्बन्ध दर्शाता है? a b c d 32 / 50 हमारे संवैधानिक इतिहास में 26 नवम्बर, 1949 महत्त्वपूर्ण दिन है क्योंकि भारत ने इस दिन पूर्ण स्वतन्त्रता की शपथ ली थी इस दिन संविधान अंगीकार किया गया था इस दिन भारत गणतन्त्र बना था इस दिन संविधान में पहला संशोधन पारित किया गया था 33 / 50 किसी समकोण त्रिभुज की समकोण बनाने वाली भुजाएँ 5 : 12 के अनुपात में हैं। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 270 सेमी 2 है, तो कर्ण की लम्बाई होगी 39 सेमी 42 सेमी 45 सेमी 51 सेमी 34 / 50 हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन- सी सिंचाई परियोजना चलाई जा रही है? लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना पश्चिमी यमुना नहर योजना जे. एल. एन. उत्थापक सिंचाई परियोजना हथनीकुण्ड बैराज परियोजना 35 / 50 हरियाणा में किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है? गुडगाँव पानीपत फरीदाबाद सिरसा 36 / 50 A तथा B मिलकर किसी कार्य को 12 दिन तथा B और C उसे 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि C की तुलना में A दोगुना अच्छा कार्य करता है, तो उस कार्य को पूरा करने में अकेला B कितने दिन लेगा? 30 25 24 20 37 / 50 तुगलक शासक फिरोजशाह तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था? भिवानी फतेहाबाद हांसी गोहना 38 / 50 भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन-सा है'? केप कोमोरिन प्वॉइण्ट कैलीमियर इन्दिरा प्वॉइण्ट पोर्ट ब्लेयर 39 / 50 यदि TORTISE को कूट भाषा में VQTVKUG लिखा जाए, तो ELEPHANT को कैसे लिखा जाएगा? GRJPVNOR RNRQGCOV GNGRJCPV GRJCPVGN 40 / 50 अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है? उस वस्तु की कीमत में वृद्धि उपभोक्ता की आय में वृद्धि उस वस्तु की कीमत में गिरावट उपभोक्ता की आय में गिरावट 41 / 50 दक्षिण एशिया की प्राचीनतम सड़कों में से एक हरियाणा में__________है। सौ फुट रोड एम. जी. रोड मेन ट्रंक बन्द रोड ग्राण्ट ट्रंक रोड 42 / 50 निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।ORGANISATION STRONG ORANGE NOTION GROAN 43 / 50 कृष्णमूर्ति प्रतिमाह 15000 रु० कमाता है और इसका 80% व्यय करता है। वेतन में संशोधन के कारण उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि हुई है, किन्तु वस्तुओं के मूल्य बढ़ जाने से उसे अब 20% अधिक व्यय करना पड़ता है। उसकी नई बचत है 3600 रु० 3000 रु० 4600 रु० 4000 रु० 44 / 50 एमएस डॉस में कितने प्रकार के आदेश होते हैं? 2 3 4 5 45 / 50 यमुनानगर में यमुना गैसेस लि. की स्थापना कब की गई थी ? वर्ष 1975 वर्ष 1973 वर्ष 1981 वर्ष 1980 46 / 50 इंकजेट प्रिण्टर से बनी इंक की बूँदों का व्यास कितना होता है? 100 माइक्रोन 1000 माइक्रोन 50 माइक्रोन 10 माइक्रोन 47 / 50 'शेख चिल्ली का मकबरा'____________में स्थित है। अग्रोहा सिरसा हिसार थानेश्वर 48 / 50 निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है? माउस प्रिण्टर मॉनीटर ऑपरेटिंग सिस्टम 49 / 50 शिवालिक की पहाड़ियाँ हरियाणा के___________भाग में हैं। उत्तर-पूर्वी उत्तर-पश्चिमी दक्षिण-पूर्वी दक्षिण-पश्चिमी 50 / 50 माइका निम्नलिखित शैलों के कौन-से एक युग्म में पाया जाता है? स्लेट - बालू पत्थर शिष्ट - नाइस (नीस) चूना पत्थर - बालू पत्थर शैल - चूना पत्थर Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz