Exam Job Expert

Haryana CET Practice Series (QUIZ-4)

1 / 50

दिन और रात बनते हैं?

2 / 50

हरियाणा की रानी रामपाल किस खेल से सम्बन्धित है?

3 / 50

ग्रेसिम भिवानी टेक्सटाइल लिमिटेड (GBTL) को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

4 / 50

किसी हौज को भरने में सामान्यतः 8 घण्टे का समय लगता है, किन्तु इसकी तली में एक रिसाव के कारण इसे भरने में 2 घण्टे अधिक लगते हैं। यदि हौज पूरा भरा हो, तो रिसाव द्वारा खाली होने में इसे कितना समय लगेगा?

5 / 50

हरियाणा का राज्य पुष्प है?

6 / 50

गिद्ध संरक्षण व प्रजनन केन्द्र किस स्थान पर है?

7 / 50

बेल में किस पदार्थ के कारण कड़वाहट होती है?

8 / 50

अमरबेल (कस्कुटा) है

9 / 50

'नोटिफिकेशन एरिया' डेस्कटॉप के किस भाग में दर्शाया जाता है?

10 / 50

कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई है लगभग

11 / 50

हाँसी में स्थित असीगढ़ का किला जो 12वीं सदी में बनाया गया_________भी कहलाता है।

12 / 50

ACTH हॉर्मोन स्रावित होता है

13 / 50

फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किसलिए होता है ?

14 / 50

रेवड़ी नामक मिष्ठान__________का प्रसिद्ध है।

15 / 50

जनवरी, 2021 में मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कविता संग्रह 'मेघ मेखला' तथा रेशमी रस्सियाँ' का लोकार्पण किया गया। यह किसके द्वारा रचित हैं?

16 / 50

'अपनी डफली, अपना राग' क्या है?

17 / 50

"पुस्तक मेज पर है।" वाक्य में पर क्या है?

18 / 50

'न्यून' में कौन-सी सन्धि है?

19 / 50

"सभी औरतें ऊपर हैं। " वाक्य में रेखांकित शब्द है

20 / 50

'सन्तोष' में उपसर्ग है

21 / 50

Choose the alternative which best expresses the meaning of the given Idiom/Phrase.

Many would be leaders have feet of clay.

22 / 50

Choose the one which can be substituted for the given sentence.

A poem of fourteen lines.

23 / 50

Find out which part of the given sentence has an error. If it is free from error answer is option (d).

Those who lay down their lives (a)/for the sake of others will surely/(b) dwell forever in a world of bliss./(c) No error (d).

 

24 / 50

Find the correctly spelt word from the given words.

25 / 50

किसी भी डोमेन नेम के अन्तिम तीन अक्षर क्या दर्शाते है?

26 / 50

Select the option that is opposite in meaning to the given word.

They are confident of success.

27 / 50

सपाट पैरों वाला ऊंट रेगिस्तान में आसानी से चल सकता है, क्योंकि

28 / 50

'कोका कोला' का खट्टा स्वाद किसके कारण होता है?

29 / 50

किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं

30 / 50

निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है?

31 / 50

कौन-सा आरेख भाषा, अंग्रेजी, हिन्दी का सम्बन्ध दर्शाता है?

32 / 50

हमारे संवैधानिक इतिहास में 26 नवम्बर, 1949 महत्त्वपूर्ण दिन है क्योंकि

33 / 50

किसी समकोण त्रिभुज की समकोण बनाने वाली भुजाएँ 5 : 12 के अनुपात में हैं। यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 270 सेमी 2 है, तो कर्ण की लम्बाई होगी

34 / 50

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन- सी सिंचाई परियोजना चलाई जा रही है?

35 / 50

हरियाणा में किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है?

36 / 50

A तथा B मिलकर किसी कार्य को 12 दिन तथा B और C उसे 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि C की तुलना में A दोगुना अच्छा कार्य करता है, तो उस कार्य को पूरा करने में अकेला B कितने दिन लेगा?

37 / 50

तुगलक शासक फिरोजशाह तुगलक ने प्रदेश के हिसार जिले में कौन-सा नगर बसाया था?

38 / 50

भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन-सा है'?

39 / 50

यदि TORTISE को कूट भाषा में VQTVKUG लिखा जाए, तो ELEPHANT को कैसे लिखा जाएगा?

40 / 50

अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है?

41 / 50

दक्षिण एशिया की प्राचीनतम सड़कों में से एक हरियाणा में__________है।

42 / 50

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
ORGANISATION

43 / 50

कृष्णमूर्ति प्रतिमाह 15000 रु० कमाता है और इसका 80% व्यय करता है। वेतन में संशोधन के कारण उसकी मासिक आय में 20% की वृद्धि हुई है, किन्तु वस्तुओं के मूल्य बढ़ जाने से उसे अब 20% अधिक व्यय करना पड़ता है। उसकी नई बचत है

44 / 50

एमएस डॉस में कितने प्रकार के आदेश होते हैं?

45 / 50

यमुनानगर में यमुना गैसेस लि. की स्थापना कब की गई थी ?

46 / 50

इंकजेट प्रिण्टर से बनी इंक की बूँदों का व्यास कितना होता है?

47 / 50

'शेख चिल्ली का मकबरा'____________में स्थित है।

48 / 50

निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

49 / 50

शिवालिक की पहाड़ियाँ हरियाणा के___________भाग में हैं।

50 / 50

माइका निम्नलिखित शैलों के कौन-से एक युग्म में पाया जाता है?

Your score is

The average score is 0%

0%