Haryana CET Practice Series (QUIZ-2) 1 / 50 कौन-सी प्रोटोकॉल स्टेटलेस प्रोटोकॉल के नाम से जानी जाती है? फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल टैलनेट प्रोटोकॉल वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल 2 / 50 किसी संख्या को 4, 5 तथा 6 से भाग देने पर शेष क्रमश: 2, 3 तथा 4 रहते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है 50 53 58 214 3 / 50 कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था ? अम्बाला चण्डीगढ़ करनाल झज्जर 4 / 50 वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैरकर पार किए? चाँदनी बुला चौधरी बुला चौधरी मृदुला राजीव प्रिया शानभाग 5 / 50 22 अक्टूबर, 2020 को जारी एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक- 2020 में कौन-सा राज्य सबसे ऊपर है ? राजस्थान केरल हरियाणा तमिलनाडु 6 / 50 बू अली शाह कलन्दर एक_________थे। सूफी सन्त राजा योद्धा सिपाही 7 / 50 कोंकण रेलवे जोड़ती है। गोवा- मंगलौर को रोहा - मंगलौर को कन्याकुमारी मंगलौर को कन्याकुमारी - मुम्बई को 8 / 50 चरखी दादरी व सूरजपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं? चीनी कागज सीमेन्ट लोहा 9 / 50 Find out which part of a sentence has an error. If a sentence is free from error, your answer is (d)A year has been gone by (a)/ since he left us (b)/ and we never hear any news of him. (c) / No error (d) A B C D 10 / 50 'टेढ़ी खीर' मुहावरे का उचित अर्थ है टेढ़ा होना उत्पन्न होना कम होना कठिन कार्य 11 / 50 पीताम्बर में कौन-सा समास है? कर्मधारय अव्ययीभाव बहुव्रीहि तत्पुरुष 12 / 50 निम्न में तद्भव शब्द है नेह स्नेह नकुल नख 13 / 50 'मेरा भाई संजु से पत्र लिखवाता है' वाक्य में लिखवाता कौन-सी क्रिया है? यौगिक नाम धातु प्रेरणार्थक पूर्वकालिक 14 / 50 “ये शब्द पठनीय हैं," वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है? विशेष्य विशेषण प्रविशेषण क्रिया - विशेषण 15 / 50 Select the option that is opposite in meaning to the underlined word.My mother has been working hard for the last two weeks and feels run down. morbid energetic exhausted emotional 16 / 50 Select the word or group/ words you consider most appropriate for the blank space and mark your response accordingly.He looks as if he__________weary. is was would be were 17 / 50 Rearrange the jumbled parts of the sentence and mark your response accordingly.(P) The Spirit of man has slowly and(Q) Painfully surmounted and his(R) Growing intelligence has faced(S) All the obstacles that have come in his way successfully QPSR PQRS RPQS PRQS 18 / 50 The discussion was wound up after a long fruitful exchange of view. Which word best expresses the underlined word? postponed cut short interrupted concluded 19 / 50 पार्श्व गायक सोनू निगम_________जिले के हैं ? कुरुक्षेत्र जीन्द कैथल फरीदाबाद 20 / 50 निम्न में से कौन-सी प्राचीन फसल है? मक्का आलू गेहूँ धान 21 / 50 हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी विभागों तथा बोर्ड निगमों की गाडियों व स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेन्स कब तक इलेक्ट्रिक करने की योजना बनाई है? वर्ष 2020 वर्ष 2022 वर्ष 2023 वर्ष 2024 22 / 50 च्यवन ऋषि की स्मृति में किस पहाड़ी पर मेला लगता है? दादरी पहाड़ी मोरनी हिल्स ढोसी पहाड़ी सतनावी की पहाड़ी 23 / 50 कलेसर वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है? पंचकूला यमुनानगर कुरुक्षेत्र झज्जर 24 / 50 राज्य में चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है? हिसार रेवाड़ी महेन्द्रगढ़ बल्लभगढ़ 25 / 50 हरियाणा में ताजेवाला से कौन-सी नहर निकलती है? इन्दिरा नहर पश्चिमी यमुना नहर भाखड़ा नहर ओखला बैराज 26 / 50 राज्य के किस नगर का प्राचीन नाम सर्पदमन है ? सफीदो अजरौंदा सोहना सिरसा 27 / 50 नाहर वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है? पलवल अजरौंदा रोहतक मेवात 28 / 50 किस शहर को हार्ट ऑफ हरियाणा नाम से जाना जाता है? हिसार रेवाड़ी पानीपत जीन्द 29 / 50 नीचे दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहींबन सकता।PERMANENT REMNANT TRAMP MENTOR AMPERE 30 / 50 एक आदमी की आयु 32 वर्ष थी जब उसका पहला बेटा हुआ। जब उसके बेटे की आयु 7 वर्ष हुई, तब उसकी पत्नी 35 वर्ष की थी। उस आदमी और उसकी पत्नी की आयु के बीच अन्तर है 7 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष 4 वर्ष 31 / 50 बच्चों की एक पंक्ति में, रवि दाईं ओर से चौथा है और श्याम बाईं ओर से दूसरा है। यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लें, तो रवि दाईं ओर से नौवाँ हो जाता है। श्याम की बाईं ओर से क्या स्थिति होगी? पाँचवी छठी सातवीं आठवीं 32 / 50 निम्न आकृति मालिक, दलाल और कार्यकर्ता को निरूपित करती है। उस क्षेत्र को पहचानिए जोतीनों को निरूपित करता है, अर्थात् मालिक, दलाल और कार्यकर्ता को । L T P R 33 / 50 गाजर, भोजन, वनस्पति को कौन-सी आकृति निरूपित करती है? a b c d 34 / 50 राजू उत्तर की ओर मुँह करके 20 किमी चलता है, फिर वह अपनी दाईं ओर घूमा और 20 किमी चलता है, फिर 10 किमी, उत्तर-पूर्व दिशा में चलता है, फिर वह अपनी दाईं ओर घूमा और 20 किमी चलता है, वह फिर अपनी दाईं ओर घूमा और 20 किमी चलता है और फिर वह अपनी बाईं ओर घूमा और 20 किमी चलता है अब राजू का मुहें किस दिशा की ओर है? दक्षिण-पूर्व उत्तर-पूर्व दक्षिण-पश्चिम उत्तर-पश्चिम 35 / 50 एक आदमी अपनी कार 50 किमी पूर्व दिशा की ओर चलाता है। वह दाएँ घूमा और 30 किमी गया, फिर पश्चिम की ओर घूमा और 10 किमी चला। वह आरम्भिक स्थल से कितनी दूर है? 50 किमी 60 किमी 100 किमी 20 किमी 36 / 50 A, B तथा C मिलकर किसी कार्य को 30 मिनट में पूरा कर सकते हैं । A तथा B मिलकर उस कार्य को 50 मिनट में पूरा कर सकते हैं। C अकेला उस कार्य को कितने समय में पूरा कर सकेगा? 60 मिनट 75 मिनट 80 मिनट 150 मिनट 37 / 50 एक नल किसी पानी की टंकी को 40 मिनट में भर सकता है तथा एक अन्य नल पूरी टंकी को 60 मिनट में खाली कर सकता है। यदि दोनों नल खुले हों, तो खाली टंकी कितने घण्टे में पूरी भर जाएगी? 2 2.5 3 3.5 38 / 50 दो संख्याओं का योगफल 84 तथा उनका म.स. 12 है। ऐसी संख्याओं के कुल युग्मों की संख्या होगी 2 3 4 5 39 / 50 दो संख्याओं को 33 से अलग-अलग भाग देने पर शेष क्रमशः 21 तथा 28 प्राप्त होते हैं। यदि उन दोनों संख्याओं के योगफल को 33 से भाग दिया जाए, तो शेष प्राप्त होगा 10 12 14 16 40 / 50 603 600 598 597 41 / 50 क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे कम मात्रा में वनक्षेत्र वाला जिला है रेवाड़ी फतेहाबाद गुरुग्राम जीन्द 42 / 50 कागज (पेपर) बनाए जाते हैं? अरहर से अलसी (फ्लैक्स) से बाजरा से सनई से 43 / 50 प्रोग्राम में ऑप्शनों की स्क्रीन सूची को क्या कहते हैं, जो बताती है कि उस प्रोग्राम में क्या है? स्क्रीन आइकन मेन्यू बैकअप 44 / 50 भारत की मुख्य दलहन फसल कौन सी है? मूँग उर्द चना मोठ 45 / 50 डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को___________कहते हैं। मिनी डायरेक्टरी जूनियर डायरेक्टरी पार्ट डायरेक्टरी सब डायरेक्टरी 46 / 50 सेकेण्डरी मैमोरी नॉन-वोलेटाइल होती है। यह स्थायी तौर पर डाटा स्टोर करने में सक्षम हो सकती है और जरूरत पड़ने पर डाटा सप्लाई कर सकती है, इसलिए इसे__________भी कहा जाता है। स्टोरेज मीडिया सेण्टर सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया डाटा सप्लायर प्राइमरी स्टोरेज मीडिया 47 / 50 भारत में किस फसल का अधिकतम क्षेत्र व उत्पादन है? गेहूँ धान मक्का ज्वार 48 / 50 केन्द्रीय कपास अनुसन्धान संस्थान स्थित है? नागपुर में मुम्बई में कानपुर में अहमदाबाद में 49 / 50 CD का आकार कैसा होता है? वर्गाकार आयताकार गोलाकार षट्कोणीय 50 / 50 कमला हैरिस 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका की नई उप-राष्ट्रपति बनी। उनका जन्म कहाँ हुआ था। हैदराबाद ऑकलैण्ड शिकागो कर्नाटक Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz