Exam Job Expert

Haryana CET Practice Series (QUIZ-18)

1 / 50

हरियाणा पर अपने आक्रमण में महमूद गजनवी के साथ आने वाले अलबरूनी ने अपनी किस प्रसिद्ध पुस्तक में घटनाओं की व्याख्या की है?

2 / 50

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने माउण्ट एवरेस्ट पर दस बार विजय प्राप्त की थी?

3 / 50

यदि 4% ब्याज की दर से किसी राशि का चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज का अन्तर 2 वर्षों में 16 रु० हो, तो राशि का मान है|

4 / 50

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर हरियाणा राज्य के इन सभी जिलों से निकलता है, सिवाय

5 / 50

प्रकाश-संश्लेषण करने के लिए पौधों को आवश्यकता होती है?

6 / 50

यदि '÷' का अर्थ 'x' है '-' का अर्थ '+' है, 'x' का अर्थ '-' है, '+' का अर्थ '÷' है, तो निम्नलिखित का मान क्या होगा ?

20 + 4 × 6 - 5 ÷ 7

7 / 50

चौधरी देवीलाल हर्बल पार्क किस जिले में स्थित है?

8 / 50

हरियाणा में 'एटलस उद्योग' कहाँ स्थित है?

9 / 50

हरियाणा के किस जिले में पर्यटन अनुकूलन राज्यस्तरीय संग्रहालय स्थापित किया जाएगा?

10 / 50

सूची । का सूची ॥ के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए ।

कूट: ABCD

11 / 50

सेकेण्डरी मैमोरी नॉन-वोलेटाइल होती है। यह स्थाई तौर पर डेटा स्टोर करने में सक्षम हो सकती है और जरूरत पड़ने पर डेटा सप्लाई कर सकती है, इसलिए इसे________भी कहा जाता है।

12 / 50

यदि कोई उपयोगकर्ता CPU में उपलब्ध जानकारी को तुरन्त प्राप्त करना चाहे, तो इसे _________में स्टोर किया जाना चाहिए।

13 / 50

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारतीय राज्यों की प्रतिव्यक्ति आय की स्थिति के अनुसार, हरियाणा का स्थान है

14 / 50

भारतीय परमाणु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?

15 / 50

भारतीय थल सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

16 / 50

ऐल्कोहॉल उद्योग में प्रयुक्त कवक है?

17 / 50

आमाशय ग्रन्थियों की पेप्सिन स्रावी कोशिकाएँ हैं?

18 / 50

सबसे छोटे से आरम्भ करके निम्न को तर्कसंगत क्रमानुसार प्रस्तुत कीजिए।

1. सेंटी
2. डेका
3. किलो
4. डेसी

19 / 50

प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है?

20 / 50

राजा हर्षवर्द्धन के शासनकाल की राजधानी का क्षेत्र क्या था ?

21 / 50

सबसे छोटे से आरम्भ करके निम्न को तर्कसंगत क्रमानुसार प्रस्तुत कीजिए।

1. महासागर
2. सागर
3. तालाब
4. नदी

22 / 50

भारत में सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?

23 / 50

'हरियाणा केसरी' के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं?

24 / 50

हरियाणा में मोतीलाल नेहरू स्कूल कहाँ स्थित है?

25 / 50

इन्फॉर्मेशन इनपुट करने के लिए आप की-बोर्ड या माउस जैसे एक_________का उपयोग करते हैं।

26 / 50

नाबार्ड है?

27 / 50

मोरनी और टिपरा श्रेणियाँ__________द्वारा अलग होती हैं।

28 / 50

मोती की रासायनिक संरचना है।

29 / 50

भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य कब समाविष्ट किए गए?

30 / 50

ब्लू बर्ड मील कहाँ स्थित है?

31 / 50

सितारा स्मारक_____________की समाधि है ।

32 / 50

पौधे की सामान्य वृद्धि में किस तत्व की आवश्यकता नहीं पड़ती है?

33 / 50

भीमा देवी कॉम्प्लेक्स कहाँ पर स्थित है?

34 / 50

निम्नलिखित में से कौन-सा सर्प विषरहित है?

35 / 50

'रज्मनामा' निम्नलिखित में से किसका फारसी अनुवाद है?

36 / 50

वह स्थान कौन-सा है, जहाँ विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज 'गोल गुम्बज' स्थित है?

37 / 50

हल्दी में पीला रंग किसके कारण होता है?

38 / 50

Find the wrongly spelt word.

39 / 50

Select the one which best expresses the same sentence in passive/active voice.

Everyone must read this book.

40 / 50

Choose the word opposite in meaning to the given underlined word.

He was just idle by temperament.

41 / 50

Choose the one which can be substituted for the given sentence.

A professional soldier hired to serve in a foreign army.

42 / 50

Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom/phrase.

Some shots were fired at random.

43 / 50

निम्न में किस शब्द में उपसर्ग है?

44 / 50

'लाल देह लाली लसे' में मुख्यतः कौन-सा अलंकार है?

45 / 50

निम्न में से कौन-सा मुहावरा है?

46 / 50

'नीलकमल' में कौन-सा समास है?

47 / 50

इनमें से कौन-सा काव्य गुण नहीं है?

48 / 50

'कॉफी' पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है?

49 / 50

ई-कॉमर्स कम्पनियाँ

50 / 50

चाय में कौन-सा एल्केलॉइड पाया जाता है?

Your score is

The average score is 0%

0%