Exam Job Expert

Haryana CET Practice Series (QUIZ-16)

1 / 50

राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 10 निम्नलिखित हरियाणा के सभी जिलों से निकलता है, सिवाय

2 / 50

'काली मौत' किसे कहते हैं?

3 / 50

एक रेलगाड़ी दो स्टेशनों A तथा B के बीच की दूरी 45 मिनट में तय करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 5 किमी/घण्टा कम कर दी जाए, तो यह दूरी 48 मिनट में तय होती है। दूरी AB कितने किमी है?

4 / 50

सुनीता शर्मा और निर्मल गुलिया किस खेल से सम्बन्धित हैं?

5 / 50

'डेंगू' किससे फैलता है?

6 / 50

निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता है?

7 / 50

यदि '+' का अर्थ × है, '-' का अर्थ + है, 'x' का अर्थ ÷ है और '÷' का अर्थ '-' है, तो 10 + 5 × 10 ÷ 2 - 5 का मान क्या होगा?

8 / 50

निम्नलिखित में से कौन-सा यूरेनियम समस्थानिक परमाणु ऊर्जा संयन्त्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है?

9 / 50

हरियाणा के किस जिले में 1200 MW का राजीव गाँधी धर्मल बाबा प्रोजेक्ट स्थित है?

10 / 50

डाटा परिवर्तन एवं कोड अनुवाद के लिए कौन-सी लेयर जिम्मेदार है?

11 / 50

हरियाणा के किस जिले में चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला की शुरुआत अक्टूबर माह में कहाँ हुई?

12 / 50

भारत का सबसे बड़ा कैन्सर संस्थान_________में स्थित है।

13 / 50

मोटर वाहनों से निकलने वाली निम्न में से कौन-सी एक मुख्य प्रदूषक गैस है?

14 / 50

किसको पार कर लेने पर एक दिन जुड़ जाता है?

15 / 50

धातु के बने तीन ठोस हैं, जिनकी आकृति घनाकार है । उनकी कोर क्रमशः 3 सेमी, 5 सेमी तथा 8 सेमी है, उन्हें पिघलाकर यदि कोई ठोस बना दिया जाए, तो नवनिर्मित ठोस का आयतन क्या होगा?

16 / 50

विटामिन-C सबसे अधिक किसमें पाया जाता है?

17 / 50

एक कम्प्यूटर स्क्रीन में एक इमेज की सबसे छोटी यूनिट कौन-सी है ?

18 / 50

हरियाणा का कौन-सा शहर 'छोटी काशी' के नाम से जाना जाता है?

19 / 50

कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। हल न किए गए समीकरण को उसी प्रणाली का प्रयोग करके हल कीजिए।

4 × 5 × 6 = 645
5 × 6 × 7 = 756
6 × 7 × 8 = ?
8 × 7 x 9 = 987

 

20 / 50

18वीं शताब्दी के दौरान महेन्द्रगढ़ जिले का कौन-सा शहर जयपुर राज्य का एक भाग था ?

21 / 50

क्रिकेट के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि उनके शिक्षक की आयु भी सम्मिलित कर दी जाए, तो औसत आयु 10% बढ़ जाती है। शिक्षक की आयु है?

22 / 50

हरियाणा राज्य भारत के किस क्षेत्र में स्थित है ?

23 / 50

चाय पर लाल किट्ट (रेड रस्ट) निम्नलिखित में से किसके कारण लगता है?

24 / 50

'द स्टेट ऑफ द नेशन' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

25 / 50

स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना 1875 ई. में कहाँ की थी?

26 / 50

कोटाला झील स्थित है?

27 / 50

___________कम्प्यूटर का वह एरिया है, जो प्रोसेस होने वाले डेटा को अस्थायी रूप से होल्ड करता है।

28 / 50

किसी कूटभाषा में TIGER को SHFDQ लिखा जाता है, तो उस कूटभाषा में HORSE को कैसे लिखा जाएगा?

29 / 50

हरियाणा राज्य की औसत वार्षिक वर्षा लगभग है?

30 / 50

हरियाणा में 'ग्राम दर्शन पोर्टल' की शुरुआत कब से हुई?

31 / 50

एक आदमी कुछ वस्तुएँ P रु० प्रति दर्जन के भाव से खरीदता है तथा p/8 रु० प्रति वस्तु के हिसाब से बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है?

32 / 50

निम्नलिखित में से भारत में तलछट को प्रवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है ?

33 / 50

थानेश्वर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा के राज्य की राजधानी थी?

34 / 50

'जो व्याकरण जानता हो' के लिए एक शब्द होगा|

35 / 50

'महा + ईश = महेश' कौन-सी सन्धि है?

36 / 50

'जिसकी लाठी उसकी भैंस' क्या है?

37 / 50

'पुलिन' किसका पर्यायवाची है?

38 / 50

'सागर, पयोधि, उदधि किस शब्द के पर्यायवाची हैं?

39 / 50

Choose the one which can be substituted for the given sentence.

Not likely to be easily pleased

40 / 50

दिए गए विकल्पों में से लुप्त अक्षर ज्ञात कीजिए ।

A, D, G, J, M, P, ?

41 / 50

सन्दीप सिंह किस खेल से सम्बन्धित हैं?

42 / 50

निम्नलिखित में कौन-सा संशोधन अधिनियम 'मिनी संविधान' माना जाता है?

43 / 50

अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

44 / 50

सिरके का रासायनिक नाम क्या है?

45 / 50

आलू का उत्पत्ति स्थान कहाँ है?

46 / 50

Fill in the blank with most appropriate word.

I saw her when she was standing____________the side of the old statue.

47 / 50

Find out which part of a given sentence has an error.

An electrical circuit (a)/ is the complete path (b)/ traversed by electric current (c)/ No error (d).

48 / 50

Choose the word similar in meaning to the underlined word.
'command'

49 / 50

गाँधीजी के साथ नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?

50 / 50

Re-arrange the jumbled parts of the given sentence and mark the appropriate option.

Scientists point out

P. of sunspot activity.
Q. that it is an aftermath that has now
R. reached its peak of the
S. eleven-year cycle

Your score is

The average score is 0%

0%