Haryana CET Practice Series (QUIZ-15) 1 / 51 Re-arrange the jumbled parts of the given sentence and mark the appropriate option.Scientists point outP. of sunspot activity.Q. that it is an aftermath that has nowR. reached its peak of theS. eleven-year cycle R S P Q P Q S R Q R P S Q S P R 2 / 51 जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे फखरुद्दीन अली अहमद नीलम संजीव रेड्डी ज्ञानी जैलसिंह आर वेंकटरमन 3 / 51 इन्द्रधनुष तब बनता है, जब सूर्य का प्रकाश वायुमण्डल में वर्षा बूँदों पर गिरने से अपवर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है। वायुमण्डल में निलम्बी वर्षा बूँदों पर गिरने से परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है। वायुमण्डल में वर्षा बूँदों पर गिरने से अपवर्तन और आन्तरिक | परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है उपरोक्त में से कोई नहीं 4 / 51 पटौदी रियासत में 'प्रजामण्डल' आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था? नवाब पटौदी बलदेव सिंह बाबू दयाल शर्मा लाला काकाराम 5 / 51 'एफ्ला विष' किससे बनते हैं? जीवाणु कवक विषाणु शैवाल 6 / 51 एक 4000 की आबादी वाले शहर में 3000 व्यक्ति अण्डा खाने, 2000 व्यक्ति मांस खाने वाले तथा 1500 लोग मांस व अण्डा दोनों खाने वाले हैं। इनमें से कितने विशुद्ध शाकाहारी हैं? 500 1000 400 1500 7 / 51 'यमुनानगर' किस मार्केट के लिए प्रसिद्ध है? जूता मार्केट टिम्बर मार्केट कपड़ा मार्केट उपरोक्त में से कोई नहीं 8 / 51 हरियाणा का पहला पेपरलेस विभाग कौन-सा है? राष्ट्रीय अनुसन्धान संस्थान हरियाणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरियाणा अनुसन्धान संस्थान उपरोक्त में से कोई नहीं 9 / 51 इनमें से कौन परीक्षण के काम नहीं आता है? हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसीटिक अम्ल सोडियम बेन्जोएट पोटैशियम मेटाबाइसल्फेटQ 10 / 51 दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से बन सकता होCIRCUMSCRIBE TRIBES BARBER SCARE CRUMBS 11 / 51 हरियाणा का कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता? करनाल सोनीपत फरीदाबाद रोहतक 12 / 51 अंग्रेजों ने निम्नलिखित स्थानों पर जिस क्रम में अपने व्यापार केन्द्र स्थापित किए, उनका सही कालानुक्रम है? कलकत्ता, बम्बई, मद्रास, सूरत बम्बई, मद्रास, सूरत, कलकत्ता सूरत, मद्रास, बम्बई, कलकत्ता सूरत, मद्रास, कलकत्ता, बम्बई 13 / 51 निम्नलिखित संख्या श्रेणी में ऐसे कितने 3 जिनके ठीक पहले 7 हो, परन्तु ठीक बाद में 9 नहीं है?2 4 7 3 9 6 5 7 3 8 5 4 3 6 7 3 5 4 1 9 3 8 7 3 9 6 4 5 2 3 9 7 3 5 4 4 3 2 1 14 / 51 प्रोसेसिंग कार्य किस प्रकार करना है, ऐसा कम्प्यूटर को बताने वाले इंस्ट्रक्शन्स को कम्प्यूटर________कहते हैं। प्रोग्राम प्रोसेसर्स इनपुट डिवाइस मैमोरी मॉडयूल्स 15 / 51 फ्लोरोसेण्ट लैम्प में चोक का प्रयोग क्या है? धारा के प्रवाह को कम करना वोल्टेज को क्षणिक कम करना प्रतिरोधिता को कम करना करण्ट के प्रवाह को बढ़ाना 16 / 51 उत्तरी गोलार्द्ध की अपेक्षा दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अधिक सख्त क्यों होता है? उत्तरी गोलार्द्ध में पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है उत्तरी गोलार्द्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है दक्षिण गोलार्द्ध में प्लावी हिमशैल (iceberg) की सक्रियता अधिक है। दक्षिणी गोलार्द्ध में आबादी कम है। 17 / 51 बल्लभगढ़ की 'जाट रियासत' का संस्थापक था । गोपाल सिंह मेघ सिंह महिपाल हेम सिंह 18 / 51 8000 रु० का चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर, 3 वर्षों में 5% की दर से कितना है? 61 रु० 50 रु० 160 रु० 600 रु० 19 / 51 दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।SIGNIFICANT SCANT FIASCO GIANT FACT 20 / 51 नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेग्हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है? ऑक्सीजन का अवशोषण जीवाणुओं का अवशोषण जड़ों को लाल रखना प्रकाश का अवशोषण 21 / 51 दिए रेखाचित्र में त्रिभुज, लड़कियों को प्रकट करता है; वर्ग खिलाड़ियों को और वृत्त उनके प्रशिक्षकों को। तब उन लड़कियों के बारे में चिह्नित कीजिए जो खिलाड़ी तो हैं, पर प्रशिक्षक नहीं हैं। A B D E 22 / 51 जीवाणु को__________द्वारा मापा जाता है। हीमोसाइटोमीटर स्पेक्ट्रोफोटोमीटर कैलोरीमीटर ऑक्जैनोमीटर 23 / 51 चोल शासकों की भाषा क्या थी? तमिल संस्कृत कन्नड़ तेलुगु 24 / 51 ई-मेल अटैचमेन्ट क्या होती है? प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई फाइल ई-मेल सन्देश के साथ भेजा गया किसी दूसरे प्रोग्राम से एक पृथक् डॉक्यूमेन्ट आपके सन्देशों से फीड ऑफ होने वाला मैलिशियस पैरासाइट जो कण्टेण्ट को नष्ट कर देता है Cc या Bcc प्राप्तकर्ताओं की सूची 25 / 51 एक व्यक्ति किसी वस्तु को 20% लाभ पर बेचता है। यदि वह इसे 20% कम में खरीदता है तथा 5 रु० कम में बेचता है, तो उसे 25% लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य है। 30 रु० 60 रु० 25 रु० 40 रु० 26 / 51 लेग्हीमोग्लोबिन में कौन-सा तत्व पाया जाता है? आयरन मैग्नीशियम कोबाल्ट नाइट्रोजन 27 / 51 निम्न में से बेमेल शब्द चुनिए| ALMZ BTUY CPQX DEFY 28 / 51 निम्न में से कौन-सा एक्सेल में, बिल्ट-इन फंक्शन नहीं है? = cos = min = max = average 29 / 51 कीन्स के अनुसार, मुद्रा की माँग क्यों होती है? परिकल्पित प्रयोजन लेन-देन प्रयोजन पूर्वोपाय प्रयोजन ये सभी 30 / 51 हरियाणा का कौन-सा शहर 'विज्ञान शहर' के नाम से जाना जाता है? रोहतक अम्बाला महेन्द्रगढ़ सोनीपत 31 / 51 यूकैरियोटिक कोशिका में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है? फॉस्फोलिपिड लिपोप्रोटीन फॉस्फोलिपो-प्रोटीन फॉस्फो-प्रोटीन 32 / 51 यदि ताँबे के तार को दोगुना बढ़ा दिया जाए, तो उसका प्रतिरोध हो जाएगा? चार गुना एक-चौथाई दोगुना आधा 33 / 51 कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने वाला विश्व का पहला देश है। रूस चीन जापान भारत 34 / 51 भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका कौन थी ? चाँदबीबी रजिया सुल्तान बेगम हजरत महल नूरजहाँ 35 / 51 एक दुकानदार अपने सामान के क्रय मूल्य पर 30% अधिक अंकित करता है और खरीददार को 10% की छूट देता है। इस प्रकार उसे एक वस्तु पर 102 रु० का लाभ होता है, तो उसने उस वस्तु पर कितनी छूट दी? 68 रु० 88 रु० 98 रु० इनमें से कोई नहीं 36 / 51 किस प्रकार के बीजों में आनुवंशिक शुद्धता पाई जाती है? प्रमाणित बीज प्रजनक बीज आधार बीज 'a' और 'b' दोनों 37 / 51 'ध्वनि' को किसमें मापा जाता है? वाट रैम सेन्टीग्रेड डेसीबल 38 / 51 निम्न में से कौन हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का संयोजन है? टपल कम्पाइलर इण्टरप्रेटर फर्मवेयर 39 / 51 उत्तरध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश (टुण्ड्रा) है? पतझड़ी वन उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन ठण्डा रेगिस्तान गर्म रेगिस्तान 40 / 51 मंसूर अली खाँ पटौदी का कार्य क्षेत्र है राजनीति नाटक साहित्य खेल (क्रिकेट) 41 / 51 आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है? सिरसा भिवानी रेवाड़ी यमुनानगर 42 / 51 निम्न में से कौन-सी हरियाणा की सबसे पुरानी और सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नहर है? पश्चिमी नहर भिवानी नहर भाखड़ा नहर गुड़गाँव नहर 43 / 51 एक क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा खेली गई 10 पारियों के रनों का औसत 50 है, अपनी 11वीं पारी में वह कितने रन बनाए, ताकि उसके रनों के औसत में 2 की वृद्धि हो जाए? 80 रन 72 रन 60 रन 54 रन 44 / 51 इक्यावन शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली पीठ कहाँ स्थित है? गुड़गाँव कुरुक्षेत्र बाघोत पुण्डरी 45 / 51 कम्प्यूटर मदरबोर्ड में क्या सम्मिलित है, जो हाउस सेटिंग कॉन्फिगरेशन और ऑनबोर्ड बैटरी द्वारा संचालित है? CMOS RAM DRAM CPU 46 / 51 हरियाणा के किस जिले को सैनिकों का घर कहा जाता है? रेवाड़ी भिवानी रोहतक महेन्द्रगढ़ 47 / 51 PDA नामक हैण्डहेल्ड कम्प्यूटर का अर्थ है? पर्सनेलाइज्ड डिजिटल एसोसिएट पर्सनल डिजिटल असिस्टेन्ट प्लाण्ट डिजिटल एसोसिएट प्रैक्टिकल डिजिटल एसोसिएट 48 / 51 सिरसा, हरियाणा के रूपिन्दर हाण्डा निम्न में से किस व्यवसाय के साथ जुड़े हुए हैं? संगीत निर्देशन (हरियाणवी फिल्म) निर्माता गायिकी 49 / 51 सही उत्तर ज्ञात कीजिएखिड़की : परदा :: ? दरवाजा : चौखट पुस्तक : जैकेट सीपीयू : कैबिनेट आवरण : तार 50 / 51 हरियाणा पुलिस का ट्रेनिंग सेन्टर स्थित है? मधुबन (करनाल) बहादुरगढ़ (झज्जर) सुनारी (रोहतक) ये सभी 51 / 51 शाहाबाद मारकण्ड कौन-सी नदी के किनारे बसा हुआ है? गोमती नदी नालन्दा नदी मारकण्डा नदी इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz