Exam Job Expert

Haryana CET Practice Series (QUIZ-13)

1 / 50

हरियाणा सरकार द्वारा___________के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को युद्ध नायक
स्मारक' (वॉर हीरो मेमोरियल) के रूप में विकसित किया जा रहा है।

2 / 50

एक रेलगाड़ी 180 किमी की दूरी 4 घण्टे में तय करती है। दूसरी रेलगाड़ी यही दूरी एक घण्टे कम में तय करती है। इन दोनों रेलगाड़ियों द्वारा एक घण्टे में तय की गई दूरी में कितना अन्तर है?

3 / 50

शब्दकोश क्रम में कौन-सा शब्द तीसरे स्थान पर आएगा ?

quadrillion, quarterly, question, quench

4 / 50

उदय व अस्त होते समय सूर्य का ताम्र रंग का दिखना सम्बन्धित है प्रकाश के_________

5 / 50

हल्दीघाटी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?

6 / 50

हरियाणा की टांगरी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

7 / 50

बैक्टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाश-संश्लेषी आशय कहलाता है?

8 / 50

'FAVOURITE' शब्द के अक्षरों को यदि अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कौन-सा अक्षर ठीक मध्य का अक्षर होगा ?

9 / 50

मलेरिया का संक्रामक चरण है।

10 / 50

11 / 50

यदि B = 2 A = 1, M = 3, R = 65 E = 6 तथा 0 = 7 है, तो निम्नलिखित में से किसके शब्दों के योग से बनी संख्या सबसे बड़ी होगी?

12 / 50

निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चाँद (उपग्रह) नहीं है?

13 / 50

दिए गए प्रश्न के लिए एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है, चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
D H L P T X ?

14 / 50

पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?

15 / 50

चिकनी मांसपेशियाँ___________में पाई जाने की सम्भावना होती है।

16 / 50

किस प्रकार की मैमोरी को सामान्यतः टेम्पॉरेरी या वोलेटाइल स्टोरेज कहते हैं?

17 / 50

यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होता है?

18 / 50

हरियाणा के पलवल जिले से अंग्रेजों ने गाँधी जी को गिरफ्तार किया था।

19 / 50

एक प्रेजेण्टेशन में स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए प्रयुक्त विशेष इफेक्ट को__________कहते हैं।

20 / 50

वैदिक आर्यों की ही भाँति यज्ञीय अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया।

21 / 50

मुख्यमन्त्री रत्न अवार्ड का सम्बन्ध किससे है?

22 / 50

हरियाणवी फिल्मों के सफल नायक कौन माने जाते हैं?

23 / 50

भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है?

24 / 50

सबसे अधिक प्रतिजैविक किससे उत्पन्न होते हैं?

25 / 50

किसी शब्द को हाइलाइट करने के लिए आप क्या करेंगे?

26 / 50

तीन संख्याओं में से पहली संख्या दूसरी की दोगुनी और तीसरी की तीन गुनी है। यदि इनका औसत 11 हो, तो दूसरी संख्या, पहली और तीसरी संख्याओं के योग का आसन्तः कितने प्रतिशत है?

27 / 50

हरियाणा पुलिस ने छेड़छाड़ मुक्त आपराधिक जाँच हेतु एक साफ्टवेयर लॉन्च किया है, जो है

28 / 50

कुछ समीकरण एक विशेष पद्धति के आधार पर हल किए गए हैं। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए ।

यदि 8 + 8 = 72, 5 + 5 = 30 तथा 7 + 7 = 56, तो 6 + 6 = ?

29 / 50

डिजिटल फोटो और स्कैन्ड इमेजेस को .bmp, png, .jpg, tif तथा gif जैसे एक्सटेंशन के साथ___________ग्राफिक के रूप में टिपिकल स्टोर किया जाता है।

30 / 50

वह उपकरण, जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है, क्या कहलाता है?

31 / 50

__________हरियाणा में मुख्य मृदा समस्या है।

32 / 50

ऋतु परिवर्तन व दान का पर्व किसे कहा जाता है?

33 / 50

निम्नलिखित नीति-निदेशक सिद्धान्तों में से वह सिद्धान्त कौन-सा है, जिसे गांधीवादी सिद्धान्त कहा जा सकता है?

34 / 50

___________एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते हैं जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रॉडकास्ट के लिए होता है।

35 / 50

ताँगरी नदी_________की सहायक नदी है।

36 / 50

12 मजदूर एक कार्य को 9 दिन में पूरा करते हैं। 6 दिन कार्य करने पर उनके साथ 6 और मजदूर शामिल हो जाते हैं। शेष कार्य को पूरा करने में उन्हें कितने दिन लगेंगे?

37 / 50

सरकार द्वारा नवम्बर, 2020 में 'एक देश एक राशन कार्ड' की शुरुआत की गई?

38 / 50

दिए गए समीकरण को सन्तुलित करने तथा चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए|

16 * 4 * 64* 4

39 / 50

गर्भवती महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन जारी किया है, जिसका नाम है?

40 / 50

टेलनेट का तात्पर्य है -

41 / 50

निम्न में से कौन, किसी वात्या भट्टी में धातुमल के रूप में प्राप्त किया जाता है?

42 / 50

निम्नलिखित में से कौन-सा लोकसभा चुनाव-क्षेत्र सिरसा के अन्तर्गत आता है?

43 / 50

कुरुक्षेत्र का नाम 'हरिक्षेत्र' किस ग्रन्थ में है ?

44 / 50

एक परिवार घूमने निकला। पुत्री अपने पिता से आगे चली। पुत्र अपनी माता से पीछे चल रहा था और पिता से आगे। सबसे पीछे कौन था?

45 / 50

दिसम्बर, 2020 में जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता मुक्केबाज हैं?

46 / 50

किसी प्रतियोगी परीक्षा में 1200 प्रतियोगियों में से 80% लड़के और 70% लड़कियाँ उत्तीर्ण हुए। यदि उत्तीर्ण प्रतियोगियों की प्रतिशतता 75 है, तो परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या कितनी होगी?

47 / 50

चैट क्या है?

48 / 50

संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भण्डारित है?

49 / 50

किस देश को 'उगते हुए सूरज की भूमि' कहा जाता है?

50 / 50

एक दुकानदार मेज के अंकित मूल्य पर 20% की प्रारम्भिक छूट देने के बाद छूट वाले मूल्य पर 12% की अतिरिक्त छूट देता है। यदि मेज का आखिरी विक्रय मूल्य 704 रु० हो, तो अंकित मूल्य कितना है?

Your score is

The average score is 50%

0%