Exam Job Expert

Haryana CET Practice Series (QUIZ-12)

1 / 50

हरियाणा सरकार के द्वारा गेहूँ पर कौन-सा कर समाप्त किया गया?

2 / 50

एक विश्वविद्यालय में कार्यरत् 6 पुरुषों की औसत आयु 3 वर्ष बढ़ जाती है जब उनमें से 26-26 वर्ष के दो पुरुषों के स्थान पर दो महिलाएँ आ जाती हैं। महिलाओं की औसत आयु क्या होगी ?

3 / 50

अम्बेडकर स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थित है?

4 / 50

स्क्रीन का आयताकार क्षेत्र जो प्रोग्राम, डाटा और इन्फॉर्मेशन प्रदर्शित करता है, वह निम्नलिखित में से क्या है?

5 / 50

खेलो इंडिया 2021 का आयोजन हरियाणा में किस जिले में आयोजित होना है?

6 / 50

हरियाणा में असहयोग आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे?

7 / 50

हरियाणा का अकेला जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश से नहीं लगतीं?

8 / 50

हरियाणा ब्रिटिश शासन के नियन्त्रण में________में आया।

9 / 50

___________में पुरातात्विक खोज दर्शाती है कि हरियाणा मौर्य साम्राज्य का भाग था।

10 / 50

दी गई संख्या श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।

3, 9, 27, 81, 243, 730

11 / 50

निम्न में से कौन प्रसिद्ध सांगी नहीं है?

12 / 50

LAN किसका लघु रूप है?

13 / 50

रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी ?

14 / 50

यूआईडीएआई द्वारा आधार नम्बर के किस सत्यापन को लागू किए जाने की घोषणा की गई है?

15 / 50

किसे 'भारतीय बिस्मार्क' के रूप में जाना जाता है ?

16 / 50

तीन संख्याओं में 5 : 1 : 3 का अनुपात है और उनके वर्गों का योगफल 1715 है। सबसे छोटी संख्या ज्ञात करें।

17 / 50

निम्नलिखित में से अश्रु गैस का घटक कौन-सा है ?

18 / 50

भारतीय राष्ट्रगान की पूरी धुन को बजाने में कितना समय लगता है?

19 / 50

हरियाणा की भैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है?

20 / 50

कालका विधानसभा क्षेत्र_________जिले के अन्तर्गत आता है।

21 / 50

यदि 4 - 2 = 8, 7 - 3 = 22 और 6 - 3 = 9 है, तो 9 - 4 = ?

22 / 50

हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा दो राज्यों से मिलती है?

23 / 50

मर्करी और सोडियम स्ट्रीट लैम्प किसके कारण रोशनी देते हैं?

24 / 50

भारत के पड़ोस में 'घोड़े की नाल' जैसे आकार वाले मूँगे का द्वीप समूह है?

25 / 50

बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

26 / 50

हरियाणा के इतिहास के साक्ष्य________पर नहीं पाए गए हैं।

27 / 50

कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट और बबीता फोगाट का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?

28 / 50

लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए?

29 / 50

'दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय' कहाँ है?

30 / 50

Choose the one which can be substituted for the given sentence.

Shaking movement of the ground.

31 / 50

निम्न में शुद्ध शब्द है?

32 / 50

लिपि है?

33 / 50

निम्न में अल्पप्राण व्यंजन है|

34 / 50

'कुलश्रेष्ठ' में समास है|

35 / 50

'आग में घी डालना' का अर्थ है।

36 / 50

Select the one which best expresses the same sentence in passive/active voice.

He knew that his own life was unjust.

37 / 50

Find out which part of the given sentence has an error.

I saw portion (a)/ of the manuscript (b)/ on birds (c)/ No error (d)

38 / 50

Choose the synonym of the given underlined word.

He gave me a counterfeit coin.

39 / 50

Fill in the blank with most appropriate option.

Sita is true to__________.

40 / 50

सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है?

41 / 50

देश में पहली एयर टैक्सी सर्विस की शुरूआत जनवरी, 2021 में कहाँ की गई?

42 / 50

विश्व का सबसे बड़ा द्वीप प्रीनलैण्ड है। वह अभिन्न अंग है?

43 / 50

एक दुकानदार अपने ग्राहकों को 10% की छूट देता है, फिर भी 20% लाभ कमाता है। तदनुसार, उस वस्तु का अंकित मूल्य कितना होगा, जिसकी लागत 450 रु० है?

44 / 50

हरियाणा में तोमर राजा द्वारा निम्नलिखित में से क्या बनवाया गया?

45 / 50

मरुस्थलीकरण को रोका जा सकता है।

46 / 50

एक संख्या को जब 49 से विभाजित किया जाता है, तो उसका शेषफल 32 आता है। तद्नुसार, यदि उसे 7 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा?

47 / 50

एक कूट भाषा में 123 का अर्थ है 'गर्म फिल्टर्ड कॉफी', 356 का अर्थ है 'बहुत गर्म दिन' 589 का अर्थ है 'दिन और रात'। 'बहुत' के लिए कौन-सा अंक है?

48 / 50

हरियाणा से राज्यसभा में कितने सदस्य भेजे जाते हैं?

49 / 50

हरियाणा की राजभाषा कौन-सी है ?

50 / 50

कौन-सा रुधिर समूह सर्वग्राही है?

Your score is

The average score is 57%

0%